बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में वोटर्स की कतार देखने को मिल रही है। मतदान करने के लिए राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री […]
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में वोटर्स की कतार देखने को मिल रही है। मतदान करने के लिए राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मतदान करने से पहले येदियुरप्पा ने बेटे विजयेंद्र के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर पूजा-अर्चना की।
मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द अपना वोट डालें। मुझे 100% यकीन है कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। हम 130-135 सीटें जीतेंगे। शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीवाई विजयेंद्र 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले हैं। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।
#WATCH | "I request all people to cast their votes as early as possible. I am 100% sure they will vote in favour of the BJP. More than 75-80% will support BJP. We will win 130-135 seats," says Former Karnataka CM and senior BJP leader BS Yediyurappa#KarnatakaElections pic.twitter.com/PckMSr7jLC
— ANI (@ANI) May 10, 2023
बीएस येदियुरप्पा के बेटे और शिकारीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि यह मेरा पहला चुनाव है और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया। शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोग त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं और मुझे विश्वास है कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा। मोदी का जादू हमें पूर्ण बहुमत दिलाएगा। हम इस चुनाव में कम से कम 130 सीटें जीतेंगे। लिंगायत समुदाय ही नहीं, बल्कि अन्य सभी जातियां भी बीजेपी के साथ हैं।
#WATCH | "Modi's magic will give us absolute majority. We will win at least 130 seats in this election. Not only Lingayat community, but all other castes are also with BJP. Congress will lose the election very badly," says BJP leader BY Vijayendra#KarnatakaElections pic.twitter.com/DMKxfGkfnB
— ANI (@ANI) May 10, 2023
बता दें कि इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने राज्यभर में जमकर रैली और रोड शो किए। जहां सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व के सभी बड़े नेताओं ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया। वहीं, मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने खूब प्रचार किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी जनसभा को संबोधित किया।
कर्नाटक चुनाव: 224 सीटें, 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर, 5 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे नई सरकार
कर्नाटक चुनाव: दागी उम्मीदवारों को जमकर दिए गए टिकट, BJP ने सबसे ज्यादा दागियों को मैदान में उतारा