कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार ने कनकपुरा और एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से भरा पर्चा

बेंगलुरू। कर्नाटक की सियासत के लिए आज का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा है। प्रदेश के दो दिग्गज नेता डीके शिवकुमार और एचडी कुमारस्वामी ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से नामाकंन दाखिल किया। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना से नामाकंन दाखिल किया। बता दें कि एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने भी आज रामनगर विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा है।

130 सीटें जीतेगी कांग्रेस- शिवकुमार

इससे पहले डीके शिवकुमार ने रविवार को दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 130 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की बाढ़ आ गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। भाजपा में इस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी दक्षिण से सफाया हो जाएगी।

बीजेपी खेमे में मचा हुआ है हड़कंप

बता दें कि कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शेट्टार टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भी बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

10 मई को होगा चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

DK Shivakumar files papers from KanakapuraHD Kumaraswamy from ChannapatnakarnatakaKarnataka Assembly Election national politics hindi newskarnataka assembly electionskarnataka electionsकांग्रेसजेडीएस
विज्ञापन