कर्नाटक ठेकेदार मौत मामला:

नई दिल्ली।  कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने आज नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ कांग्रेस यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने  हिस्सा लिया।

इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने कर्नाटक मंत्री केएस ईश्वरप्पा की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की.  यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता से रिश्वत चाहते थे. इसी वजह से संतोष पाटिल जान गई. अब मंत्री को बर्खास्त कर गृहमंत्री शाह  पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि कर्नाटक बीजेपी कार्यकर्ता और ठेकेदार संतोष पाटिल का शव मंगलवार को उडुपी के एक होटल में पाया गया. ठेकेदार संतोष पाटिल ने कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर 40% कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. पुलिस के दावे के अनुसार ठेकेदार ने आत्महत्या की है।

पत्नी से पिकनिक के बारे में बताया

मृतक ठेकेदार संतोष के परिवार के अनुसार संतोष 11 अप्रैल को बेलगाम से निकला था. उसने अपनी पत्नी को बताया  था कि वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रहा है. इसके बाद से वह लापता हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे उडुपी के एक हॉटल में पाया. खबरों की माने तो उसके दो दोस्त भी उसी बिल्डिंग में दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे।

प्रधानमंत्री से की थी शिकायत

संतोष पाटिल ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर, कर्नाटक मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. ठेकेदार ने  कहा था कि ईश्वरप्पा और उनके सहयोगी पिछले एक साल से भी अधिक समय से उन्हें कमीशन देने के लिए परेशान कर रहे हैं. अगर उन्हें कुछ होता है तो उसके लिए मंत्री ईश्वरप्पा ही जिम्मेदार होंगे।

 

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल