कर्नाटक: शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, बेंगलुरु में लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी इस समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है. शपथ कार्यक्रम के मंच पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा नजर आ रहा […]

Advertisement
कर्नाटक: शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, बेंगलुरु में लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

Vaibhav Mishra

  • May 20, 2023 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कई बड़े विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी इस समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है. शपथ कार्यक्रम के मंच पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा नजर आ रहा है. अब बस कुछ ही देर में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

कौन-कौन से नेता पहुंचे हैं बेंगलुरु

कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंचे हैं, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इसके साथ ही कांग्रेस शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर उपस्थित हैं.

 

ये 8 कांग्रेसी विधायक बनेंगे मंत्री

केएच मुनियप्पा
डॉ. परमेश्वर
केजे जॉर्ज
एमबी पाटिल
सतीश जारकीहोली
प्रियांक खड़गे
रामालिंगा रेड्‌डी
जमीर अहमद खान

कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

Advertisement