आज हो सकता है कर्नाटक CM के नाम का ऐलान, दिल्ली में जमे हैं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार

बेंगलुरु/ नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़े अंतर से हराने के बाद अब कांग्रेस के सामने सीएम का नाम तय करने की चुनौती है. पार्टी की कर्नाटक इकाई के दो दिग्गज नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए हैं. दोनों नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. अब कांग्रेस आलाकमान के पास सीएम चुनने की जिम्मेदारी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर कई दौर की बैठकें होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आज सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.

खड़गे के आवास पर हुआ गहन मंथन

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कल यानी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर गहन मंथन हुआ. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़गे के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. इससे पहले सोमवार को खड़गे ने पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की थी.

(खड़गे के आवास पर राहुल गांधी)

दोनों दावेदारों से अलग-अलग मिले

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात की थी. सबसे पहले शिवकुमार खरगे से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक बातचीत हुई. शिवकुमार के जाने के बाद सिद्धारमैया कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. सिद्धारमैया और खड़गे के बीच करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि आज फिर शिवकुमार और सिद्धारमैया पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करेंगे.

विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत

गौरतलब है कि, शनिवार को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों पर्यवेक्षकों से सभी विधायकों से एक-एक कर बात करने कहा. कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन बात करने के बाद पर्यवेक्षक दिल्ली आए और सोमवार को अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपी. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार के हाथ में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को चुनने की शक्ति है.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Tags

DK ShivakumarDK ShivkumarDK Shivkumar vs Siddaramaiahkarnataka assembly election 2023karnataka cm facekarnataka government formationKarnataka New CM Facemallikarjun khargeSiddaramaiahकर्नाटक का नया मुख्यमंत्रीकर्नाटक मुख्यमंत्री चेहराकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कर्नाटक सरकार गठनडीके शिवकुमारमल्लिकार्जुन खड़गेसिद्धारमैया
विज्ञापन