बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में चल रही रस्साकशी के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि […]
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में चल रही रस्साकशी के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरी मां की तरह है. मैं अकेले ही दिल्ली जा रहा हूं. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं और किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा.
डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारा संयुक्त घर है. हमारे 135 विधायक चुनकर आए हैं. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता हूं. वे मुझे पसंद करें या न करें. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं और मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
Bengaluru: Ours is a united house, our number is 135. I don't want to divide anyone here. Whether they like me or not, I am a responsible man. I will not backstab and I will not blackmail: Karnataka Congress president DK Shivakumar before leaving for Delhi pic.twitter.com/T1TQgAvaIP
— ANI (@ANI) May 16, 2023
उधर, कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय डीके शिवकुमार के पीछे लामबंद हो गया है. शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, राज्य में इस समुदाय की आबादी करीब 12 प्रतिशत है. वोक्कालिगा समुदाय आज कर्नाटक में विभिन्न जगहों पर डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जुलूस निकालेगा.
सीएम पद को लेकर जारी रस्साकशी पर कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी किसी जल्दबाजी में नहीं है. राज्य के नेताओं और विधायकों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर निर्णय लिया जाएगा. सुरजेवाला ने बताया कि कर्नाटक से विधायकों की राय लेकर दिल्ली लौटे पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दी है.
बता दें कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने-अपने दावे हैं. सिद्धारमैया का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं, वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरे नेतृत्व में चुनाव में 135 सीटें जीती है. इन सभी दावों से इतर अगर कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी अगले दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला कर सकती है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड