कानपुर हिंसा: मास्टर माइंड जफर हयात गिरफ्तार, अब तक 500 पर केस दर्ज

कानपुर हिंसा:

लखनऊ। कानपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी और मुख्य मास्टरमाइंड जफर हयात (Zafar Hayat) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  जफर पर आरोप है कि उसने ही हिंसा से पहले पूरे शहर में भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। फिलहाल हिंसा को लेकर पुलिस ने अभी तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और 500 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

परिवार ने दी सफाई

जफर हयात की गिरफ्तारी को लेकर उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जफर निर्दोष हौ और उसे फंसाया जा रहा है। परिवारवालों को कहना है कि जफर ने पोस्टरों के द्वारा बंद की अपील जरूर की थी, लेकिन बाद में बंद को वापस ले लिया था। परिवार ने कहा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे को लेकर हुए इस बंद के दौरान भीड़ ने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया। जफर के परिवार ने कहा है कि पुलिसवालों ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई है। 

35 से अधिक गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक हिंसा को लेकर अभी तक 35 से अधिक लोगों के गिरफ्तार किया जा चुका है और 500 से अधिक पर केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है और सभी जगह पर सुरक्षाबल तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अभी  अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी साजिशकर्ता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

क्या है मामला?

बता दें कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवाना चाह रहे थे। इसी के विरोध में विवाद पैदा हुआ और लोगों ने पत्थरबाजी की। माहौल न बिगड़े इसके लिए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची। गौरतलब है कि कानपुर में ये हिंसा तब हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में ही थे. अब इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Kanpur ViolencepfiPFI linkZafar HayatZafar Hayat arrestedकानपुर दंगेकानपुर में हिंसा का माहौलकानपुर हिंसायूपी सीएमसीएम योगी
विज्ञापन