लखनऊ। कानपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी और मुख्य मास्टरमाइंड जफर हयात (Zafar Hayat) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जफर पर आरोप है कि उसने ही हिंसा से पहले पूरे शहर में भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। फिलहाल हिंसा को लेकर पुलिस ने अभी तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और 500 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जफर हयात की गिरफ्तारी को लेकर उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जफर निर्दोष हौ और उसे फंसाया जा रहा है। परिवारवालों को कहना है कि जफर ने पोस्टरों के द्वारा बंद की अपील जरूर की थी, लेकिन बाद में बंद को वापस ले लिया था। परिवार ने कहा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे को लेकर हुए इस बंद के दौरान भीड़ ने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया। जफर के परिवार ने कहा है कि पुलिसवालों ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई है।
जानकारी के मुताबिक हिंसा को लेकर अभी तक 35 से अधिक लोगों के गिरफ्तार किया जा चुका है और 500 से अधिक पर केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है और सभी जगह पर सुरक्षाबल तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अभी अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी साजिशकर्ता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवाना चाह रहे थे। इसी के विरोध में विवाद पैदा हुआ और लोगों ने पत्थरबाजी की। माहौल न बिगड़े इसके लिए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची। गौरतलब है कि कानपुर में ये हिंसा तब हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में ही थे. अब इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…