कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से 24 लोगों की मौत हो गई है. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी शोक जताया है और साथ ही सभी मृतकों के लिए दो लाख की सहायता देने का ऐलान किया है. हादसे से आस पास के इलाकों में चीख पुकार मच गई जहां सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है. जानकारी के अनुसार इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 लोग सवार थे.
यह हादसा शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कानपुर में नरवर थाना क्षेत्र में हुआ है. जानकारी के अनुसार बकेवर से करीबन 40 श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली दर्शन कर वापस लौट रही थी. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होने से यह पलट गई. सूचना पाते ही प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है. मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी मृतकों को अस्पताल ले जाया गया है. ये सभी श्रद्धालु फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर से दर्शन करते हुए लौट रहे थे. इस दौरान जब साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ये भीषण हादसा हो गया है.
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट कर दुःख जताया गया है. साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं अन्य सभी घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. घटना में अब तक कुल 24 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. मृतकों में से 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. घटना का शिकार हुए कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें कानपुर रेफेर कर दिया गया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…