लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर में हुए दंगे और हिंसा के मामले में 800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमे मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दंगे और हिंसा मामले में अभी 12 लोगों को हिरासत में भी लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन से डाटा रिकवर करने के लिए पुलिस फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों की मदद ले रही है।
बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन पथराव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस घटना से जुड़े 200 से अधिक वीडियो क्लिप स्कैन कर रही है। इससे पहले कानपुर के पुलिस आयुक्त वीएस मीणा ने बताया था कि आरोपियों पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से हिंसा के आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल 36 लोगो की पहचान की जा चुकी है। अभी तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 18 लोगों को घटना वाले दिन गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने विशाल धरना विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। धर्मगुरू के आह्वान के बाद बरेली प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है। मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने 10 जून को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हयात मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं। पुलिस ने मास्टरमाइंड हाशमी को तीन अन्य लोगों के साथ लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…