कानपुर: हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 24 गिरफ्तार, 200 वीडियो क्लिप्स की स्कैनिंग

कानपुर हिंसा:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर में हुए दंगे और हिंसा के मामले में 800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमे मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दंगे और हिंसा मामले में अभी 12 लोगों को हिरासत में भी लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन से डाटा रिकवर करने के लिए पुलिस फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

200 वीडियो क्लिप्स की हो रही है स्कैनिंग

बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन पथराव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस घटना से जुड़े 200 से अधिक वीडियो क्लिप स्कैन कर रही है। इससे पहले कानपुर के पुलिस आयुक्त वीएस मीणा ने बताया था कि आरोपियों पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

36 लोगों की हुई पहचान

कानपुर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से हिंसा के आरोपियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल 36 लोगो की पहचान की जा चुकी है। अभी तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 18 लोगों को घटना वाले दिन गिरफ्तार किया गया था।

मुस्लिम धर्मगुरू ने किया प्रदर्शन का आह्वान

बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने विशाल धरना विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। धर्मगुरू के आह्वान के बाद बरेली प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है। मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने 10 जून को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

मास्टर माइंड गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि हयात मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं। पुलिस ने मास्टरमाइंड हाशमी को तीन अन्य लोगों के साथ लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Bareilly administration imposes curfewCurfew imposed in BareillyGangster ActJune 10 protestkanpur newsKanpur Police CommissionerKanpur ViolenceKanpur Violence PFI LinkMuslim cleric Tauqir RazaNational Security ActpfiSection 144 imposed in BareillyV S Meenaकर्फ्यूकानपुर पुलिस आयुक्तकानपुर हिंसाकानपुर हिंसा पीएफआई लिंकगैंगस्टर अधिनियमपीएफआईबरेली प्रशासनबरेली में कर्फ्यूमुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजाराष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियमवी एस मीणा
विज्ञापन