नई दिल्ली। कंझावला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे और मृतक लड़की की लाश को कार से घसीटने के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने लड़की की सहेली का बयान दर्ज किया। बता दें कि मृतका की सहेली घटना के वक्त मौजूद थी और वह इस मामले की चश्मदीद गवाह भी है।
मृतका की सहेली ने पुलिस को बताया है कि उसे भी हादसे में चोट लगी थी, लेकिन वो वहां से डरकर भाग गई थी। उसने अपनी दोस्त अंजली को वहीं पर छोड़ दिया था। मृतका की सहेली ने ये भी बताया है कि अंजली का शरीर कार में फंस गया था और कार इसे घसीटते हुए ले गई। साथ ही उसने दावा किया कि अंजली उस रात नशे में थी और उन दोनों की लड़ाई भी हुई थी।
बता दें कि अंजली की सहेली निधि के बयान को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। हादसे के दो दिन बाद उसके मीडिया के सामने आने पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। निधि घटना वाली रात की जैसी कहानी बता रही है, उसमें भी लोगों को कई झोल नजर आ रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी निधि के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई है। इस बीच जिस होटल में दोनों गईं थी, वहां के बाहर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई हैं, होटल मैनेजर ने भी दोनों के बीच झगड़ा होने की बात कही है।
आइए आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले के अब तक बड़े अपडेट क्या हैं और लोग मृतका की सहेली की कहानी पर क्यों विश्वास नहीं कर पा रहे हैं…
मृतका की सहेली निधि ने मीडिया के सामने दावा किया कि अंजलि नशे में थी और उसने स्कूटी चलाने की जिद की थी। निधि ने बताया कि इस बात पर उन दोनों की होटल में लड़ाई भी हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि उस रात करीब 1:30 बजे होटल से निकलने से पहले अंजलि और उसकी दोस्त के बीच झगड़ा हुआ था। मैनेजर ने कहा कि वो दोनों बहस कर रही थीं, जब मैंने उन्हें लड़ाई नहीं करने के लिए कहा तो वो नीचे उतरकर लड़ाई करने लगी। इसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर चली गईं।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मृतका की दोस्त निधि की सहेली के बयानों पर सवाल उठाया है। मालीवाल ने कहा है कि आज जब पुलिस ने अंजलि की दोस्त को पकड़ा तो वो टीवी पर आकर ऊल-जलूल बातें कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देखकर उसकी मदद करने के बजाय घर जाकर सो गई, उस पर कोई कैसे विश्वास कर सकता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…