नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। केस के छठें आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पहले से गिरफ्तार आरोपी दीपक खन्ना पुलिस की जांच में बेगुनाह पाया गया है। पुलिस के मुताबिक वह घटना के समय आरोपियों के साथ नहीं था, उसके मोबाइल की लोकेशन अपने घर की मिली है। इस बात की पुष्टि उसके परिवारवालों और पड़ोसियों ने भी की है। जांच में पुलिस को पता चला है कि दीपक रविवार को पूरे दिन अपने घर पर रहा था। दूसरी तरफ छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सातवें आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कंझावला मामले में गिरफ्तार किया गया छठवां आरोपी आशुतोष नोएडा की एक टेकफर्म में नौकरी करता है। जिस बलेनो कार से अंजलि की स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ था वो आशुतोष की ही है। गिरफ्तारी के बाद आशुतोष से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अंजलि के मौत के मामले में पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। जानकारी के मुताबिक पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के बयान में काफी अंतर है। कुछ आरोपी बता रहे हैं कि उन्हें पता था कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी, वहीं कुछ आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि अब कोर्ट से अनुमति लेने के बाद पुलिस इन सभी का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर की देर रात अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ पार्टी करके स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। इस बीच एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह कार में फंस गई। कार सवार युवकों ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान अंजलि की मौत हो गई। उसके शरीर के कई हिस्से अलग हो गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पहले पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमे अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण और मनोज मित्तल शामिल हैं। इसके बाद गुरूवार रात छठवें शख्स की गिरफ्तारी हुई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…