Advertisement
  • होम
  • top news
  • Kanjhawala Horror : दुर्घटना और घसीटना… ऐसे गई जान, यौन उत्पीड़न पर क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?

Kanjhawala Horror : दुर्घटना और घसीटना… ऐसे गई जान, यौन उत्पीड़न पर क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में अब पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी टीम से आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट इंगित करती है कि पीड़िता के साथ किसी तरह का […]

Advertisement
  • January 3, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला मामले में अब पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी टीम से आईपीएस सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं हैं. रिपोर्ट इंगित करती है कि पीड़िता के साथ किसी तरह का यौन हमला नहीं हुआ था. आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीड़िता की मृत्यु का कारण बताते हुए कहा, सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में मृत्यु पूर्व चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव हुआ है. इसके अलावा पीड़िता की सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने की ओर इशारा करती हैं.

तीन डॉक्टर्स ने किया पोस्टमॉर्टम

इसके अलावा उन्होंने अंतिम रिपोर्ट यथासमय पर प्राप्त होने की बात कही. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पहले से दावा किया जा रहा था कि पीड़िता के साथ किसी भी तरह का यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है. हालांकि परिवार बार-बार पुलिस की थ्योरी को नकारते हुए इस वारदात को निर्भया हत्याकांड से जोड़कर देख रहा था. बता दें, कल यानी सोमवार(2 जनवरी) तीन डॉक्टर्स की टीम ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में किया गया.

भीम आर्मी चीफ ने की मुलाकात

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आज (3 जनवरी) दिल्ली कंझावला कांड की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. गौरतलब है कि 1 जनवरी की रात बाहरी दिल्ली इलाके से मामला सामने आया था. इस मामले में एक 20 वर्षीय लड़की को पांच गाडी सवार लड़को ने अपनी गाडी से टक्कर मारने के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटा था. जहां युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है जहां कई राजनेताओं ने इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. इसी कड़ी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement