Advertisement
  • होम
  • top news
  • Kanjhawala Case : मंगोलपुरी में हुआ अंजलि का अंतिम संस्कार, पंचतत्व में हुई विलीन

Kanjhawala Case : मंगोलपुरी में हुआ अंजलि का अंतिम संस्कार, पंचतत्व में हुई विलीन

नई दिल्ली : भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच दिल्ली के कंझावला मामले की पीड़िता अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया. मंगलवार की शाम अंजलि पंचतत्व में विलीन हो गईं. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद […]

Advertisement
  • January 3, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच दिल्ली के कंझावला मामले की पीड़िता अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया. मंगलवार की शाम अंजलि पंचतत्व में विलीन हो गईं. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. गौरतलब है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में भी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. आज ही पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी. कल यानी सोमवार को सोमवार(2 जनवरी) तीन डॉक्टर्स की टीम ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में किया गया. पीड़ित परिवार ने कल ही साफ कर दिया था कि जब तक पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आती है वह उसे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आज अंजलि पंचतत्व में विलीन हो गई.

सहेली ने किए खुलासे

दिल्ली के कंझावला मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे में पुलिस ने खुलासा किया था कि हादसे के समय युवती अकेली नहीं थी बल्कि उस समय उसके साथ एक और लड़की मौजूद थी. अब मृतका की सहेली ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं जो इस कैसे की गुत्थी को और भी उलझा रहा है.

आगे पीछे करते रहे गाड़ी

दर्दनाक मौत का शिकार हुई अंजलि उस मनहूस रात अपनी दोस्त निधि के साथ ऑफिस से घर जा रही थी. इसी बीच दोनों की स्कूटी को पांच युवकों की गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में निधि को तो मामूली चोट आई लेकिन अंजलि के साथ जो हुआ आज उससे देश का दिल दहल उठा है. एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए पीड़िता की दोस्त ने खुलासा किया कि आरोपियों की गाड़ी ने जानबूझकर उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी. इस टक्कर को सामने से मारा गया था.

घर चली गई दोस्त

इसके बाद अंजलि फिसल कर गिर गई और गाड़ी के चपेट में आ गई. वह गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करती रही लेकिन ऐसा ना हो पाया. वह लोग अंजलि को कई किलोमीटर तक घसीटते रहे और पीड़िता की दोस्त ने अपनी आँखों के सामने उसे घसीटते हुए देखा. लेकिन वह कोई भी मदद नहीं कर पाई. न ही उसने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. पीड़िता की दोस्त का कहना है कि वो इस वारदात के बाद मैं बहुत ज़्यादा होपलेस हो गई थी और मैं वहाँ से घर आ गई.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement