Advertisement
  • होम
  • top news
  • Kangana Ranaut Controversy: सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में, कंगना रनौत थाने पहुंची!

Kangana Ranaut Controversy: सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में, कंगना रनौत थाने पहुंची!

Kangana Ranuat Case मुबंई: Kangana Ranaut Controversy बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Queen Of Bollywood Kangana Ranuat) को उनके बेबाकी बयान की वजह से तो हर कोई जनता है और इन्हीं बयानबाजियों के कारण कंगना (Kangana) हमेशा सुर्ख़ियों में भी बनी रहती है। हम सब लोग जानते है सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ आपत्तिजनक […]

Advertisement
Kangana Ranaut reaches Khar Police station
  • December 23, 2021 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kangana Ranuat Case

मुबंई: Kangana Ranaut Controversy बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Queen Of Bollywood Kangana Ranuat) को उनके बेबाकी बयान की वजह से तो हर कोई जनता है और इन्हीं बयानबाजियों के कारण कंगना (Kangana) हमेशा सुर्ख़ियों में भी बनी रहती है। हम सब लोग जानते है सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अपना बयान दर्ज कराने कंगना रनौत (Kangana Ranuat) मुंबई के खार पुलिस थाने पहुंची।

कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ विवादस्पद बयान दिया

कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने एक बार फिर से अपनी बयान की वजह से सुर्ख़ियों में बन गई है। उन्होंने इस बार सिख समुदाय को ले के विवादास्पद टिपण्णी की. फिर कुछ समय बाद रिपोर्ट दर्ज कराने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Khar Police Station) पहुंची। मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने कंगना की रिपोर्ट दर्ज कर ली। उनके खिलाफ धारा 295A के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कंगना ने देरी की पुलिस थाने पहुंचने में

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कंगना रनौत(Kangana Ranuat) को केस दर्ज कराने के लिए बुधवार को ही पुलिस स्टेशन(Police Station) बुलाया था लेकिन कंगना किसी कारणवश नहीं जा पाई थी. जिस वजह से उन्होंने पुलिस से आगे की डेट मांगी थी लेकिन मुंबई पुलिस(Mumbai Police) की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो कंगना रनौत(Kangana Ranuat) अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने (Police Station) पहुंच गई। जिसके बाद उनका बयान रिकॉर्ड हो रहा है।

आखिर किस वजह से कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया

कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों के आंदोलन (Farmer’s Protest) पर कथित तौर पर अलगाववादी समूह से जोड़ते हुए सिख समुदाय पर विवादास्पद टिपण्णी की। तीन कृषि कानून को वापस लेने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक टिपण्णी के कारण पुरे देश भर में लोग उनका कड़ा विरोध कर रहे है। इसी बात को लेकर कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें :-

Delhi : FOG कोहरे की चादर ओढ़े दिल्ली मिल सकती है ठंड से राहत, आज हो सकती है हल्की बारिश

Wedding Anniversary Messages to Friends

 

Tags

Advertisement