Kandahar Plane Hijacked: नई दिल्ली, पाकिस्तान के कराची में कंधार विमान हाइजैक कांड (Kandahar Plane Hijacked) में शामिल एक आतंकी जहूर मिस्त्री की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने जहूर को उनके घर में घुसकर गोली मारी. जहूर मिस्त्री जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन से संबंध रखता था और […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान के कराची में कंधार विमान हाइजैक कांड (Kandahar Plane Hijacked) में शामिल एक आतंकी जहूर मिस्त्री की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने जहूर को उनके घर में घुसकर गोली मारी. जहूर मिस्त्री जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन से संबंध रखता था और वो कराची शहर में अपना नाम बदलकर नई पहचान के साथ एक फर्नीचर स्टोर चलाता था.
आतंकवादी जहूर मिस्त्री की हत्या के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले दोनों हमलावरों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है. हमलावरों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. मिस्त्री की हत्या पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी हत्या कांड से हैरान है. जैश आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों इस हत्याकंड ने सकते में डाल दिया है. पाकिस्तान की मीडिया में इस हत्या को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी भी मीडिया चैनल ने इस हत्याकांड की कवरेज नहीं की है।
जहूर मिस्त्री 24 दिसंबर 1999 में नेपाल के काडमांडू से एयर इंडिया के विमान IC-814 को हाइजैक करने वाले 5 आतंकवादियों में शामिल था. आंतवादियों ने विमान को काठमांडू से हाइजैक कर अफगानिस्तान के कंधार में ले गए थे, जहां पर उन्होने विमान के यात्रियों को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा था. बाद में भारत सरकार द्वारा जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जैसे आतंकवादियों को छोड़ने के बाद यात्रियों को रिहा किया गया. इस हाइजैक कांड में एक यात्री की मौत हो गई थी, लेकिन बाकी बचे 170 यात्रियों को बचा लिया गया था.
बता दे कि इस हाइजैक कांड के बाद इसमें शामिल आतंकवादी पहचान छुपाकर पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में रहने लगे थे. जहूर मिस्त्री ने भी अपना नाम बदलकर कराची में एक फर्नीचर स्टोर खोल लिया था।