top news

कैलाश विजयवर्गीय बोले- किसी की मां ने दूध पिलाया है क्या, जो सनातन को खत्म कर दे

भोपाल/नई दिल्ली: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी समेत तमाम दलों के नेता उदयनिधि ले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सनातन विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी की मां ने दूध पिलाया है, जो सनातन को खत्म कर दे. बता दें कि विजयवर्गीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने यह बात कही है.

तमिलनाडु के राज्यपाल ने क्या कहा?

राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई के अन्ना नगर में सनातन उत्सवर समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहा कि अब लोग सनातन धर्म को लेकर तरह-तरह की नकारात्मक बातें कर रहे हैं. वे सनातन धर्म के मूल्यों की अवहेलना कर रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि सनातन धर्म अविनाशी है और इसे खत्म नहीं किया जा सकता है.

उदयनिधि स्टालिन ने ये कहा था

इससे पहले मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को चेन्नई में आयोजित सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में बड़ा विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना जैसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका सिर्फ विरोध नहीं किया जाता है. उन्हें खत्म करना जरूरी होता है. इसके बाद उदयनिधि के बयान का कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने समर्थन किया था.

अमित शाह और जेपी नड्डा ने घेरा

इस विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस मामले पर बीते दिनों यूपी के चित्रकूट में कहा कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि ‘सनातन धर्म’ को समाप्त कर देना चाहिए. उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह ‘सनातन धर्म’ को भी समाप्त कर देना चाहिए. ऐसे बयान देने में उन्हें कोई झिझक नहीं है. क्या उदयनिधि स्टालिन का बयान इंडिया गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर कहा कि INDIA के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है.

यह भी पढ़ें-

सनातन विरोधी है I.N.D.I.A गठबंधन, जनता सिखाएगी सबक- चक्रपाणि महाराज

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

विजय दिवस के मौके पर आठ भारतीय सैनिक पहुंचे बांग्लादेश, मनाएंगे आजादी का जश्न

1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…

9 minutes ago

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…

14 minutes ago

मस्जिदों-कब्रिस्तान पर मोदी सरकार करेगी कब्जा, अयोध्या में.., मौलाना अरशद मदनी ने कह दी बड़ी बात

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…

54 minutes ago

इस साल भारत ने खेल जगत में गाड़े झंडे, हासिल किए कई कीर्तिमान

2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।

1 hour ago

विजय दिवस पर भारतीय सेना की जीत को मिटाने की कोशिश, सर्वे में फूटा देशभक्तों का गुस्सा

भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…

1 hour ago