September 17, 2024
  • होम
  • 2024 का आम चुनाव BJP जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेगी, कार्यकाल बढ़ाया

2024 का आम चुनाव BJP जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेगी, कार्यकाल बढ़ाया

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : January 17, 2023, 4:39 pm IST

नई दिल्ली : भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में अहम फैसला लिया गया है. बैठक के दूसरे दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी अटकलें पहले से ही लगाई जा रहे थीं. अब नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बड़ी बात ये है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी जेपी नड्डा ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे.

सर्वसम्मति से मिला समर्थन

गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार पार्टी बैठक में राजनाथ सिंह ने अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्य विस्तार करने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि संविधान के हिसाब से संगठन का चुनाव होता है, ये वर्ष सदस्यता का है, कोरोना के कारण समय पर सदस्यता का काम नहीं हो पाया था. इसलिए कार्य विस्तार किया गया है. राजनाथ सिंह के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से समर्थन मिला. अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक रहेगा.

लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा प्रभाव

पार्टी नेतृत्व ने कहा कि ‘नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए बिहार में पार्टी का सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रहा है. महाराष्ट्र में भी NDA ने बहुमत हासिल किया है और यूपी में भी जीत हासिल की है. इसके अलावा बंगाल में हमारी संख्या बढ़ी. गुजरात में हमने प्रचंड विजय हासिल की है और उत्तर पूर्व में भी काम चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जेपी नड्डा के साथ साल 2024 के लोकसभा चुनाव और भी अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा.

साल 2019 में संभाली थी जिम्मेदारी

उन्होंने दावा किया कि साल 2019 से ज्यादा सीटें जीती जाएंगी. गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने अमित शाह से ही पार्टी की कमान अपने हाथों में ली थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली थी. उस समय अमित शाह को केंद्र की राजनीति में लाया गया था और उन्हें गृह मंत्रीका पद दिया गया था. वहीं जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया था. अब उनके इस नेतृत्व को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें, इसी महीने के अंत में जेपी नड्डा का कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा था. लेकिन अब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जून 2024 तक बने रहेंगे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन