Jharkhand, Godda झारखंड: Alcohol Raid झारखंड के गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिल कर छपामारी कर शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. शराब छपामारी से उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. शराब का कंटेनर अरुणाचल प्रदेश से बिहार लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना […]
झारखंड: Alcohol Raid झारखंड के गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिल कर छपामारी कर शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. शराब छपामारी से उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. शराब का कंटेनर अरुणाचल प्रदेश से बिहार लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाराब से भरा 1 कंटेनर को पौडैयाहाट से महगामा का तरफ ले जाया जा रहा था. मौके पर पुलिस पहुंचकर शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने इस छापेमारी में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है. जिसकी पहचान वाहन चालक अमीर खान, उप चालक शानिब अली तथा स्थानीय युवक रंजीत कुमार से की गई है.
गिरफ्तार 3 आरेपियों ने बताया कि ये शराब गोड्डा के पथरगामा में स्टोर बिहार में खपाने की योजना थी. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि अरुणाचल प्रदेश में एक्ससाइज ड्यूटी कम होने की वजह से कारोबारी शराब को कम दामों में खरीदकर झारखंड के संताल परगना के रास्ते बिहार ले जाते है और उसे ज्यादा कीमत में बेच दिया करते है. ये भी जानकारी मिली है कि संताल परगना के दुमका में भी इससे पहले भारी मात्रा में शराब का कंटेनर जब्त किया गया था.