नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी इस वक्त कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। लगभग 3500 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का नेतृत्व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। इसी बीच आज यात्रा के चौथे दिन राहुल ने कन्याकुमारी में एक विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पादरी पोन्नैया कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ये समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि जीसस क्राइस्ट यानी यीशु मसीह ही एकमात्र वास्तविक भगवान हैं। उनके अलावा कोई भी शक्ति देवी या देवता भगवान नहीं है।
वायरल हो रहे वीडियो में पादरी राहुल गांधी को बता रहे हैं कि जीसस क्राइस्ट ही असली भगवान हैं। कोई भी हिंदू देवी-देवता असली भगवान नहीं है। दरअसल राहुल गांधी पादरी पोन्नैया से पूछते हैं कि क्या जीसस क्राइस्ट भगवान का रूप हैं, इस पर पादरी जवाब देते हैं, हां क्राइस्ट ही असली गॉड हैं।
बता दें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। राहुल गांधी की पादरी से मुलाकात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई है।
राहुल गांधी और पादरी के वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने कहा है कि ये भारत जोड़ो अभियान नहीं बल्कि राहुल गांधी का नफरत जोड़ो अभियान है। उन्होंने जॉर्ज पोन्नैया को भारत जोड़ो यात्रा का पोस्टर बॉय बताया है। शहजाद ने कहा है कि कांग्रेस का हिंदू विरोधी होने का लंबा इतिहास रहा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…