नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ ही पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न दिया जाएगाा. पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी है. इस बीच चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर उनके पोते और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयंत ने पीएम मोदी के ट्वीट पर लिखा है, ‘दिल जीत लिया’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.
Bharat Ratna: जानें अब तक कितनों को किया जा चुका है भारत रत्न से सम्मानित, देखें पूरी सूची
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…