Javed Mattoo: जानें कौन है आतंकी जावेद मट्टू, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से हिजबुल मुजाहिदीन का एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जावेद मट्टू (Javed Mattoo) को आज गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांटेड है. बता दें […]

Advertisement
Javed Mattoo: जानें कौन है आतंकी जावेद मट्टू, जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Manisha Singh

  • January 4, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से हिजबुल मुजाहिदीन का एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जावेद मट्टू (Javed Mattoo) को आज गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांटेड है. बता दें कि पुलिस लंबे वक्त से उसकी तलाश कर रही थी. वह जम्मू कश्मीर का A++ कैटेगरी का आतंकवादी है.

कौन है जावेद मट्टू?

आतंकी जावेद अहमद मट्टू (Javed Mattoo) पर जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है. उसपर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. मट्टू साल 2009 में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था और सुरक्षा एजेंसियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल था. आतंकी काफी समय से पाकिस्तान में रह रहा था. जावेद जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में शामिल था. इसके अलावा उसपर अलग-अलग घटनाओं में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल होने का आरोप है.

भाई का वीडियो वायरल

मालूम हो कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस से पहले जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में रईस अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए देखा गया था. उसने इस दौरान अपने भाई जावेद मट्टू से कहा था कि अगर वह जिंदा है तो एजेंसियों के साथ बात करे.

पुलिस आयुक्त ने कही ये बात

आतंकी जावेद मट्टू की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों की कोशिश से जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जावेद के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद हुई है. धालीवाल ने साथ ही यह कहा कि आतंकी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Also read:

Advertisement