जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (JAMMU KASHMIR) में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को पुंछ जिले के मेंढेर में एनकाउंटर के दौरान घायल हुए 2 सेनिक शहीद हुए है. इस एनकाउंटर में राइफलमैन विक्रम सिंह और योगम्बर सिंह शहीद हुए है. आतंकियों के साथ गोलीबारी के दौरान दोनो राइफलमैन घायल हुए थे और इलाज के दौरान दोनो शहीद हो गए.
बता दें जम्मू कश्मीर में आये दिन आंतकी हमले होते रहते है जिसका हमारे सैनिक जीतोड़ जवाब देते है. भारतीय सेना देश और देशवासियों को ऐसे आतंकी हमलों से सुरक्षा प्रदान करती है और बड़ी साजिशों को बेनकाब करने का काम करती है. विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी और देश के लिए शहीद हो गए. आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा.
दोनों ही जवान उत्तराखंड के रहने वाले हैं और दोनो की उम्र 27 से 28 साल के बीच थी. बता दें इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पंच जिले के बिंबरी में सेना के JCO शहीद हुए थे. आतंकी और सुरक्षाबलों का एनकाउंटर अभी भी पुंछ जिले में चल रहा है.