• होम
  • top news
  • JAMMU KASHMIR: पुंछ में सर्च ऑपरेशन के दौरान घायल हुए 2 जवान शहीद,आंतकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

JAMMU KASHMIR: पुंछ में सर्च ऑपरेशन के दौरान घायल हुए 2 जवान शहीद,आंतकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (JAMMU KASHMIR)  में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को पुंछ जिले के मेंढेर में एनकाउंटर के दौरान घायल हुए 2 सेनिक शहीद हुए है. इस एनकाउंटर में राइफलमैन विक्रम सिंह और योगम्बर सिंह शहीद हुए है. आतंकियों के साथ गोलीबारी के दौरान दोनो राइफलमैन घायल हुए थे और इलाज […]

JAMMU KASHMIR
inkhbar News
  • October 15, 2021 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (JAMMU KASHMIR)  में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को पुंछ जिले के मेंढेर में एनकाउंटर के दौरान घायल हुए 2 सेनिक शहीद हुए है. इस एनकाउंटर में राइफलमैन विक्रम सिंह और योगम्बर सिंह शहीद हुए है. आतंकियों के साथ गोलीबारी के दौरान दोनो राइफलमैन घायल हुए थे और इलाज के दौरान दोनो शहीद हो गए.

सेना ने जारी किया बयान

बता दें जम्मू कश्मीर में आये दिन आंतकी हमले होते रहते है जिसका हमारे सैनिक जीतोड़ जवाब देते है. भारतीय सेना देश और देशवासियों को ऐसे आतंकी हमलों से सुरक्षा प्रदान करती है और बड़ी साजिशों को बेनकाब करने का काम करती है. विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी और देश के लिए शहीद हो गए. आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा.

दोनों ही जवान उत्तराखंड के रहने वाले हैं और दोनो की उम्र 27 से 28 साल के बीच थी. बता दें इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पंच जिले के बिंबरी में सेना के JCO शहीद हुए थे. आतंकी और सुरक्षाबलों का एनकाउंटर अभी भी पुंछ जिले में चल रहा है.

 

यह भी पढ़े :

Jashpur Accident during Durga visarjan : मूर्ति विसर्जन के दौरान छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा

7 Defense Companies Formed सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित

 

Tags