जम्मू कश्मीर: 12 घंटे में टारगेट किलिंग की दूसरी बड़ी घटना, पंडित और कर्मचारी खौफ से देर रात जम्मू कश्मीर के कैंपों में शरण लेने पहुंचे

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर में लगातार चल रही टारगेट किलिंग की घटनाए सामने आ रही है. घाटी में बीते 12 घंटे में आतंकियों ने दो लोगों की जान ले ली है. आतंकियों ने बडमाम में दो गैर कश्मीरियों को गोली मारी, जिसमें बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की मृत्यु हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है. बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने गुलगाम में बैंक मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक बार फिर से पलायन देखने को मिल रहा है. देर रात बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से जम्मू तक पहुंचे कर्मचारी. कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं दूसरी तरफ, कश्मीर में बंदूक की गूंज का असर आस्था पर दिखने लगा है. घाटी में टारगेट किलिंग की वारदातें बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडितों की मांग को देखते हुए खीर भवानी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

टारगेट किलिंग के बाद घाटी में पलायन

बता दें कि, खीर भवानी यात्रा 8 जून से शुरू होने जा रही थी इसको लेकर तैयारियां भी जोर शोर से चल रही थी. मंदिर की साफ सफाई भी की गई लेकिन मंदिर परिसर में कर्मचारियों की हत्या के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी चल रहा है. बीते दो साल को छोड़ दिया जाए तो 1994 में खीर भवानी यात्रा शुरू होने के बाद से लगातार चलती आ रही है. लेकिन कश्मीरी पंडितों का मानना है कि अब हालात काफी बिगड़ गए हैं. फिलहाल खीर भवानी यात्रा स्थगित कर दी गई है. बता दें कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा भी शुरु होनी है. ऐसे में प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बनी हुई है. लिहाजा अमरनाथ यात्रा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

12 घंटे में टारगेट किलिंग को दो बड़ी घटना

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम आतंकियों ने बड़गाम में दो गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया था. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. जिस मजदूर की मौत हुई वह बिहार का रहने वाला है. जबकि हमले में घायल दूसरा मजदूर पंजाब के गुरदासपुर का का रहने वाला है. दोनों प्रवासी मजदूर बडगाम जिले के चदूरा गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. पुलिस के मुताबिक जब मजदूर काम कर रहे थे तब आतंकियों को उन पर हमला किया था.

घटना के तुरंत बाद दोनों मजदूरों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां बिहार के दिलखुश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया था जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. इससे पहले कल सुबह कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी. विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे लेकिन पिछले 3 सालों से कश्मीर में नौकरी कर रहे थे. सिर्फ 48 घंटे में ये कुलगाम में दूसरे किसी बेगुनाह की हत्या की वारदात है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

'firing'encounter in jammu and kashmirEncounter in Jammu Kashmirfiring in kashmirJammu & Kashmir firingJammu and Kashmirjammu and kashmir encounterjammu and kashmir firejammu and kashmir newsjammu and kashmir news today
विज्ञापन