Advertisement
  • होम
  • top news
  • जम्मू कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, आतंकियों को घेरे हुए हैं सुरक्षाबल

जम्मू कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, आतंकियों को घेरे हुए हैं सुरक्षाबल

श्रीनगर: पिछले नौ घंटों से जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जारी ऑपरेशन में तीन और जवान जो पहले घायल हुए थे, अब उनकी मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संयुक्त अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार इस बीच सुरक्षाबलों […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, आतंकियों को घेरे हुए हैं सुरक्षाबल
  • May 5, 2023 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर: पिछले नौ घंटों से जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जारी ऑपरेशन में तीन और जवान जो पहले घायल हुए थे, अब उनकी मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संयुक्त अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार इस बीच सुरक्षाबलों ने मौके पर सभी आतंकियों को घेर रखा है जहां पिछले कई घंटों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.

 

आतंकी समूह को जवानों ने घेरा

जानकारी के अँसुआर संयुक्त अभियान के दौरान, राजौरी के कंडी जंगल में, आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण चलाया गया था. एक अधिकारी समेत चार और पांच जवान शहीद हो गए हैं. आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए निर्देशित किया गया है. घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया था जिस बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है जो लगतार सुरक्षाबलों पर हमले कर रहा है. आतंकी गुटों के हताहत होने की संभावना है जिस बीच ऑपरेशन जारी है.

 

भारत में हैं पाक विदेश मंत्री

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ ऐसे वक्त में हो रही है, जब गोवा के पणजी में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत आए हुए हैं। भुट्टो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की है। इसके बाद उन्होंने पाक विदेश मंत्री के सामने आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Advertisement