देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 15 जून को हिंदू महापंचायत होने वाली है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद असद मदनी ने इस महापंचात को रोकने की अपील की है. उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस महापंचायत से हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई और बढ़ जाएगी.
महमूद मदनी ने अपने पत्र में अपील की है कि उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत को रोका जाए, नहीं तो राज्य में सांप्रदायिक संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा है कि हिंदू महापंचायत की वजह से हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच खाई और बढ़ जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के मामले में उत्तराखंड एक आदर्श राज्य रहा है.
बता दें कि, उत्तराखंड में लव जिहाद और घुसपैठ को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. उत्तरकाशी में ‘लव जिहाद’ को लेकर 15 जून को हिंदू संगठन महापंचायत करने वाले हैं. इससे पहले मुस्लिमों को उत्तरकाशी छोड़कर जाने के पोस्टर लगाए गए हैं. मौलाना मदनी ने अपने पत्र में सरकार की निष्क्रियता का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता की वजह से इस गंभीर सांप्रदायिक स्थिति को और बढ़ावा मिल रहा है.
इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. उन्होंने सीएम से मुसलमानों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करने वाले वक्फ बोर्ड के सदस्यों में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और अन्य लोग शामिल थे.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…