September 8, 2024
  • होम
  • जमीयत चीफ महमूद मदनी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, उत्तराखंड में होने वाली 'हिंदू महापंचायत' को रोकने की अपील

जमीयत चीफ महमूद मदनी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, उत्तराखंड में होने वाली 'हिंदू महापंचायत' को रोकने की अपील

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 14, 2023, 9:46 am IST

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 15 जून को हिंदू महापंचायत होने वाली है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद असद मदनी ने इस महापंचात को रोकने की अपील की है. उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस महापंचायत से हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई और बढ़ जाएगी.

उत्तराखंड एक आदर्श राज्य रहा है

महमूद मदनी ने अपने पत्र में अपील की है कि उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत को रोका जाए, नहीं तो राज्य में सांप्रदायिक संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा है कि हिंदू महापंचायत की वजह से हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच खाई और बढ़ जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के मामले में उत्तराखंड एक आदर्श राज्य रहा है.

15 जून को होगी हिंदू महापंचायत

बता दें कि, उत्तराखंड में लव जिहाद और घुसपैठ को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. उत्तरकाशी में ‘लव जिहाद’ को लेकर 15 जून को हिंदू संगठन महापंचायत करने वाले हैं. इससे पहले मुस्लिमों को उत्तरकाशी छोड़कर जाने के पोस्टर लगाए गए हैं. मौलाना मदनी ने अपने पत्र में सरकार की निष्क्रियता का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की निष्क्रियता की वजह से इस गंभीर सांप्रदायिक स्थिति को और बढ़ावा मिल रहा है.

वक्फ बोर्ड के सदस्य CM से मिले

इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. उन्होंने सीएम से मुसलमानों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करने वाले वक्फ बोर्ड के सदस्यों में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद, लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और अन्य लोग शामिल थे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन