नई दिल्ली: 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल गया था जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान नए संसद भवन की एक दीवार पर लगी अखंड भारत की तस्वीर ने सोशल मीडिया से सियासी हलचल पैदा कर दी. इस तस्वीर को लेकर कई पड़ोसी देशों ने भी आपत्ति जताई थी जिसमें से एक पाकिस्तान भी शामिल है. अब पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि ये अखंड भारत की तस्वीर अशोक साम्राज्य की सीमा को दर्शाती है और पाकिस्तान इस बात को नहीं समझ सकता है क्योंकि उसके पास इसे समझने की शक्ति नहीं है. गौरतलब है कि 28 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नए संसद भवन की सौगात दी थी. इसी नए संसद में एक भित्ति चित्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें अखंड भारत दिखाया गया था. बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान ने इस भित्ति चित्र को लेकर नाराज़गी जाहिर की है.
गुरुवार को हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से पाकिस्तान द्वारा भित्ति चित्र पर जताई जा रही आपत्ति को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि संसद भवन में लगे नक्शे पर नेपाल, भूटान और पाकिस्तान ने चिंता जताई है जिसपर उन्होंने जवाब दिया, “संसद में लगी भित्ति अशोक सम्राज्य की सीमा को दर्शाता है. हमने उन्हे बता दिया है और वो समझ गए हैं. पाकिस्तान को छोड़ दीजिए, उनके पास समझने की शक्ति नहीं है.” इसके अलावा एस जयशंकर ने POK पर स्पष्टता की बात भी कही है और कहा कि देश, संसद और हमारा रुख नहीं बदलेगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…