अखंड भारत की तस्वीर पर जयशंकर का पाक को जवाब, जताई थी आपत्ति

नई दिल्ली: 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल गया था जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान नए संसद भवन की एक दीवार पर लगी अखंड भारत की तस्वीर ने सोशल मीडिया से सियासी हलचल पैदा कर दी. इस तस्वीर को लेकर कई पड़ोसी देशों ने भी […]

Advertisement
अखंड भारत की तस्वीर पर जयशंकर का पाक को जवाब, जताई थी आपत्ति

Riya Kumari

  • June 8, 2023 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल गया था जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस दौरान नए संसद भवन की एक दीवार पर लगी अखंड भारत की तस्वीर ने सोशल मीडिया से सियासी हलचल पैदा कर दी. इस तस्वीर को लेकर कई पड़ोसी देशों ने भी आपत्ति जताई थी जिसमें से एक पाकिस्तान भी शामिल है. अब पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया है.

इन देशों ने भी जताई नाराज़गी

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि ये अखंड भारत की तस्वीर अशोक साम्राज्य की सीमा को दर्शाती है और पाकिस्तान इस बात को नहीं समझ सकता है क्योंकि उसके पास इसे समझने की शक्ति नहीं है. गौरतलब है कि 28 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नए संसद भवन की सौगात दी थी. इसी नए संसद में एक भित्ति चित्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें अखंड भारत दिखाया गया था. बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान ने इस भित्ति चित्र को लेकर नाराज़गी जाहिर की है.

समझने की शक्ति नहींः जयशंकर

गुरुवार को हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से पाकिस्तान द्वारा भित्ति चित्र पर जताई जा रही आपत्ति को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि संसद भवन में लगे नक्शे पर नेपाल, भूटान और पाकिस्तान ने चिंता जताई है जिसपर उन्होंने जवाब दिया, “संसद में लगी भित्ति अशोक सम्राज्य की सीमा को दर्शाता है. हमने उन्हे बता दिया है और वो समझ गए हैं. पाकिस्तान को छोड़ दीजिए, उनके पास समझने की शक्ति नहीं है.” इसके अलावा एस जयशंकर ने POK पर स्पष्टता की बात भी कही है और कहा कि देश, संसद और हमारा रुख नहीं बदलेगा.

9 years of Modi Government: विदेश मंत्री जयशंकर बोले- भारत ने 9 साल में 78 देशों में पूरे किए 600 से ज्यादा प्रोजेक्ट

Advertisement