नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सवालों को लेकर अमेरिका को करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत भी अमेरिका समेत अन्य देशों में मानवाधिकारों को लेकर नजर रखता है और मानवाधिकार (Human Rights) के मुद्दे को समय-समय पर उठाता है. खासकर जब वे अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय से जुड़े हुए होते है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि लोगों को हमारे बारे में अपने विचार रखने का हक है. लेकिन इसके साथ ही हमें भी उनके नजरियें और हितों के बारें में समान रूप से विचार रखने का हक है।
भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू वार्ता (2+2 Talks) के बारें में मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वर्तमान में हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच मानवाधिकार के विषय पर कोई वार्ता नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अतीत में इस तरह की चर्चा हुई थी, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर आए हुए थे।
बता दे कि सोमवार को भारत अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू वार्ता में मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा था कि हाल ही में भारत में हुए हालिया घटनाक्रम पर अमेरिका नजर बनाए हुए है. जिसमें पुलिस, जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़ी घटनाएं शामिल है।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत अमेरिकी दबाव से बैफिक्र होकर कई विवादास्पद मसलों पर अपनी राय रख रहा है. हाल ही में भारत ने रूस से सस्ते दामों में तेल का भी आयात किया है।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…