Advertisement

मानवाधिकार के सवाल पर जयशंकर की दो टूक- हमें भी अमेरिका में मानवाधिकारों की चिंता

भारत-अमेरिका: नई दिल्ली।  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सवालों को लेकर अमेरिका को करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत भी अमेरिका समेत अन्य देशों में मानवाधिकारों को लेकर नजर रखता है और मानवाधिकार (Human Rights) के मुद्दे को समय-समय पर उठाता है. खासकर जब वे अमेरिका में रह रहे […]

Advertisement
मानवाधिकार के सवाल पर जयशंकर की दो टूक- हमें भी अमेरिका में मानवाधिकारों की चिंता
  • April 14, 2022 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भारत-अमेरिका:

नई दिल्ली।  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सवालों को लेकर अमेरिका को करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत भी अमेरिका समेत अन्य देशों में मानवाधिकारों को लेकर नजर रखता है और मानवाधिकार (Human Rights) के मुद्दे को समय-समय पर उठाता है. खासकर जब वे अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय से जुड़े हुए होते है।

लोगों को अपने विचार रखने का हक

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि लोगों को हमारे बारे में अपने विचार रखने का हक है. लेकिन इसके साथ ही हमें भी उनके नजरियें और हितों के बारें में समान रूप से विचार रखने का हक है।

बैठक में नहीं हुई मानवाधिकार मुद्दे पर बात

भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू वार्ता (2+2 Talks) के बारें में मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वर्तमान में हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच मानवाधिकार के विषय पर कोई वार्ता नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अतीत में इस तरह की चर्चा हुई थी, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत दौरे पर आए हुए थे।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने उठाया था मुद्दा

बता दे कि सोमवार को भारत अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू वार्ता में मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा था कि हाल ही में भारत में हुए हालिया घटनाक्रम पर अमेरिका नजर बनाए हुए है. जिसमें पुलिस, जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़ी घटनाएं शामिल है।

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत अमेरिकी दबाव से बैफिक्र होकर कई विवादास्पद मसलों पर अपनी राय रख रहा है. हाल ही में भारत ने रूस से सस्ते दामों में तेल का भी आयात किया है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement