Jammu & Kashmir : जम्मू कश्मीर Pulwama, कश्मीर के IGP विजय कुमार ( Vijay kumar) ने 30 दिसंबर को सुरक्षाबलों द्वारा पुलवामा ( Pulwama ) के अनंतनाग इलाके में मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की तस्वीर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, कि, उसकी तस्वीर जैश ए मोहम्मद ( Jaish e Mohammad ) के टॉप कमांडर […]
Pulwama, कश्मीर के IGP विजय कुमार ( Vijay kumar) ने 30 दिसंबर को सुरक्षाबलों द्वारा पुलवामा ( Pulwama ) के अनंतनाग इलाके में मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की तस्वीर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, कि, उसकी तस्वीर जैश ए मोहम्मद ( Jaish e Mohammad ) के टॉप कमांडर समीर डार से मेल खाती है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, कि, कश्मीर पुलिस ने पुलवामा ( Pulwama ) अनंतनाग इलाके में मारे गए आतंकी की DNA सैंपल की जांच कराने में लगी है की कही ये जैश का कमांडर ( Jesh commandar ) तो नही।
30 दिसंबर को हुए सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पास से 2 A-K 47 राइफलें और एक /M-4 हथियार बरामद किया गया था।