नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में शनिवार शाम हुई हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा (Medalal Meena) से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने घायल सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा से कहा कि आपकी हिम्मत, जज्बें पर पूरे पुलिस बल को गर्व है. बयान में कहा गया है कि सब-इंस्पेक्टर की मदद से हिंसा करने वाले लोगों पर जल्दी काबू पाया गया।
बता दें कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शनिवार शाम को हुई भीषण हिंसा में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा से जुड़े 100 से अधिक वीडियों सामने आ चुके. इन्हीं वीडियों के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की 10 टीमें इस हिंसा की गहना से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…