जहांगीरपुरी हिंसा: घायल सब-इंस्पेक्टर से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, समर्थन का दिया आश्वासन

जहांगीरपुरी हिंसा: नई दिल्ली।  जहांगीरपुरी में शनिवार शाम हुई हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा (Medalal Meena) से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस बल को मेदा […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: घायल सब-इंस्पेक्टर से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, समर्थन का दिया आश्वासन

Vaibhav Mishra

  • April 18, 2022 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी हिंसा:

नई दिल्ली।  जहांगीरपुरी में शनिवार शाम हुई हिंसा में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा (Medalal Meena) से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सब-इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पुलिस बल को मेदा लाल पर गर्व है

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने घायल सब-इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा से कहा कि आपकी हिम्मत, जज्बें पर पूरे पुलिस बल को गर्व है. बयान में कहा गया है कि सब-इंस्पेक्टर की मदद से हिंसा करने वाले लोगों पर जल्दी काबू पाया गया।

अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी

बता दें कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शनिवार शाम को हुई भीषण हिंसा में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा से जुड़े 100 से अधिक वीडियों सामने आ चुके. इन्हीं वीडियों के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।

दिल्ली पुलिस की 10 टीमें कर रही है जांच

जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की 10 टीमें इस हिंसा की गहना से जांच कर रही है।

ऐसे शुरू हुआ था उपद्रव

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement