जहांगीरपुरी: कड़ी निगरानी के लिए लगाए गए और सीसीटीवी कैमरे

जहांगीरपुरी: नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हिंसा को लगभग के एक हफ्ते होने वाले है. इस दौरान पूरे इलाकें में तनाव अभी भी बना हुआ है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इसी बीच […]

Advertisement
जहांगीरपुरी: कड़ी निगरानी के लिए लगाए गए और सीसीटीवी कैमरे

Vaibhav Mishra

  • April 22, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी:

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हिंसा को लगभग के एक हफ्ते होने वाले है. इस दौरान पूरे इलाकें में तनाव अभी भी बना हुआ है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इसी बीच किसी भी अनहोनी और उपद्रव बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ा दी. अब चप्पे-चप्पे की कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जी रही है।

ड्रोन से हो रही निगरानी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जी रही है. जामा मस्जिद और हौज काजी के क्षेत्र पर दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कल दिया ये आदेश

दिल्ली के जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. यानी कि अब बुलडोजर 2 हफ्ते तक शांत रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक किसी भी तरह से अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा।

नगर निगम ने चलाया था अतिक्रमण विरोधी अभियान

बता दें कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement