जहांगीरपुरी: नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद दिल्ली एमसीडी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. आज हिंसा प्रभावित इलाकें से अवैध कब्जों को बुलडोजर की मदद से हटाया जा रहा है. इस वक्त 9 बुलडोजर सड़को पर मौजूद अतिक्रमण को हटा रहे है. दिल्ली उत्तरी नगर निगम […]
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद दिल्ली एमसीडी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. आज हिंसा प्रभावित इलाकें से अवैध कब्जों को बुलडोजर की मदद से हटाया जा रहा है. इस वक्त 9 बुलडोजर सड़को पर मौजूद अतिक्रमण को हटा रहे है. दिल्ली उत्तरी नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता जहांगीरपुरी में मौजूद है।
अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी और उपद्रव न हो इसके लिए पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा एंजेंसिया पूरी तरह सतर्क है और हिंसा प्रभावित इलाके पर नजर बनाए रखे हुए है।
बता दें कि किसी भी उपद्रव और अनहोनी से बचने के लिए हिंसा प्रभावित पूरे क्षेत्र में पैरमिलिट्री और पुलिस को छतो पर तैनात कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है. पत्थरबाजी के घटना से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में फ्लेग मार्च भी किया है।
जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को खिलाफ बुलडोजर अभियान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ये नफरत को बुलडोजर चलाना बंद करो।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई भीषण हिंसा में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा से जुड़े 150 से अधिक वीडियों सामने आ चुके. इन्हीं वीडियों के आधार पर दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।