September 8, 2024
  • होम
  • जहांगीरपुरी: बुलडोजर कार्रवाई पर मेयर इकबाल सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना जाएगा

जहांगीरपुरी: बुलडोजर कार्रवाई पर मेयर इकबाल सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना जाएगा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 20, 2022, 11:49 am IST

जहांगीरपुरी:

नई दिल्ली।  जहांगीरपुरी में दिल्ली एमसीडी द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद उत्तर दिल्ली एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना जाएगा, अगर बुलडोज़र हटाने का आदेश होगा तो उसे तुरंत हटाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

बता दें कि जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए वर्तमान स्थिति को बनाए रखने का आदेश दिया है।

एमसीडी ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब भी माहौल तनापूर्ण है. हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है. इसी बीच अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तर एमसीडी ने अभियान छेड़ दिया है. ये अभियान 20 और 21 अप्रैल तक चलने की बात कही जा रही थी।

राहुल गांधी और ओवैसी ने सरकार पर बोला हमला

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ये नफरत को बुलडोजर चलाना बंद करो. वहीं ओवैसी ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है, बीजेपी अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घरों को तबाह कर रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन