विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है… नीतीश की उद्धव-शरद पवार से मुलाकात पर बीजेपी का तंज

दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र जाएंगे। जहां वह शिवसेना नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगे। इस बीच नीतीश की विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लेकर भारतीय जनता […]

Advertisement
विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है… नीतीश की उद्धव-शरद पवार से मुलाकात पर बीजेपी का तंज

Vaibhav Mishra

  • May 11, 2023 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली/पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र जाएंगे। जहां वह शिवसेना नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगे। इस बीच नीतीश की विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश के विपक्षी एकजुटता अभियान को आंख फोड़ो अभियान बताया है।

नीतीश में अब सिर्फ अवगुण- अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है। अब नीतीश कुमार गुण नहीं बचे हैं, उनके अंदर अब सिर्फ अवगुण हैं। वे बस यह कहकर जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं।

उद्धव और शरद से मिलेंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। यहां वह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।

कोलकाता-लखनऊ दौरे पर भी गए थे

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे। कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

खड़गे-राहुल और केजरीवाल से मिले थे

2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हराने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके बाद नीतीश-तेजस्वी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गए थे।

Opposition Unity: भुवनेश्वर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नवीन पटनायक से की मुलाकात

Advertisement