नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुई जी-20 समिट के आखिरी दिन एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समिट के बाद मीडिया के सामने भिड़ गए। दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान जिनपिंग ने ट्रूडो को झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि आपने अच्छा नहीं किया है।
जी-20 समिट के खत्म होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जब हॉल से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान उनके सामने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आ गए। पहले दोनों ने हाथ मिलाया, लेकिन इसके बाद जिनपिंग उखड़ गए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि आपसे जो भी बात होती है, वो सब मीडिया में कैसे लीक हो जाती है। यह गलत बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको इसे लेकर गंभीरता से पेश आना चाहिए। क्योंकि इस तरह बातचीत नहीं हो सकती है।
शी जिनपिंग की शिकायत का जवाब ट्रूडो ने मुस्कराते हुए, लेकिन सख्ती से दिया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि कनाडा खुली और आजाद तरीके से बातचीत में यकीन रखता है। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे। हम मीडिया से कुछ भी छिपाते नहीं हैं। कनाडा में ऐसा ही होता है। उन्होंने कहा कि बातचीत होती रहनी चाहिए लेकिन कई बार कुछ मुद्दों पर सबके विचार अलग-अलग होते हैं।
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच इस बहस की वजह न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट है, जिसमें उसने दावा किया था कि जी-20 समिट के पहले दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि चीन उनके देश के चुनावों में दखलंदाजी कर रहा है। द्विपक्षीय बातचीत की खबर मीडिया के सामने आने से जिनपिंग नाराज हो गए और उन्होंने बुधवार को इसका कैमरों के सामने खुलेआम इजहार कर दिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…