नई दिल्ली: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस युद्ध की वजह से दुनिया दो भागों में बंटी हुई दिख रही है. जहां एक ओर अमेरिका और यूरोप के तमाम देश इजराइल के समर्थन में खड़े हैं. वहीं, मुस्लिम वर्ल्ड के ज्यादातर देश हमास और फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. भारत ने इस मुद्दे पर इजराइल को समर्थन देने का फैसला किया है. इस बीचइजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं, उनके फ़ोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.
इससे पहले इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमास द्वारा किया गया कत्लेआम आईएसआईएस आतंकी संगठन के अत्याचारों की तरह ही है. उन्होंने कहा कि बंधक बनाए गए बच्चों को उनके परिवार के सामने या उनके साथ मार डाला गया. उन्होंने कहा कि लोगों की जिस तरह से लोगों की पीठ में गोली मारी गई उसका मैं जिक्र तक नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि हमास को हम हमेशा से जानते हैं कि वो कौन है लेकिन अब उसे पूरी दुनिया जानने लगी है. उन्होंने कहा कि हम हमास को वैसे ही हराएंगे जिस तरीके से पूरी दुनिया ने आईएसआईएस को हराया था.
इजराइली पीएम ने हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमास की सेना ने आज शबात और छुट्टी की सुबह इजराइल पर हमला किया है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि हमास ने एक बेहद बुरा और क्रूर युद्ध शुरू कर दिया है जिसको हम जीतेंगे लेकिन यह हमारे लिए बहुत असहनीय है. इजराइली पीएम ने आगे कहा कि जहां हमास तैनात है, उन सभी जगहों को हम मलबे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि जहां हमास के लोग छिपे हैं वो जगह खाली कर दें, क्यों कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…