नई दिल्ली: हमास से युद्ध शुरू होने के 20वें दिन गुरुवार (26 अक्टूबर) को इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसी. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के सैनिकों और टैंकों ने गुरुवार को उत्तरी गाजा के इलाकों में थोड़ी देर के लिए जमीनी हमला किया. इस दौरान इजरायल के सैनिकों ने ढूंढ-ढूंढ कर हमास के ठिकानों पर […]
नई दिल्ली: हमास से युद्ध शुरू होने के 20वें दिन गुरुवार (26 अक्टूबर) को इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसी. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के सैनिकों और टैंकों ने गुरुवार को उत्तरी गाजा के इलाकों में थोड़ी देर के लिए जमीनी हमला किया.
इस दौरान इजरायल के सैनिकों ने ढूंढ-ढूंढ कर हमास के ठिकानों पर तबाही मचाई है. आईडीएफ ने बताया कि विनाशकारी हवाई हमलों के बाद अब बड़े स्तर पर जमीनी हमला किया जाना है. इस हमले के लिए युद्ध क्षेत्र तैयार करने के मकसद से यह छोटी कार्रवाई हुई है.
इससे पहले बुधवार को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि इस जंग में इजराइल के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला आतंकी समूह हमास की शासन और सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह समाप्त करना और दूसरा हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित वापस लाना.
नेतन्याहू ने अपने देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता की बात की. उन्होंने कहा कि इजराइल अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गाजा के भीतर या बाहर कहीं भी हमास के आतंकी छिपे हैं सबकी मौत तय हैं. नेतन्याहू ने आगे कहा कि सुरक्षा कैबिनेट, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और चीफ ऑफ स्टाफ के साथ हम इस युद्ध में जीत हासिल करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.
हमास के खिलाफ इस युद्ध में हम बिना किसी राजनीतिक मतभेद के एक साथ खड़े हैं. नेतन्याहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य इजराइल को बचाना और इस युद्ध में जीत हासिल करना है. उन्होंने कहा हम आतंकियों पर लगातार बमबारी कर रहे हैं और ज्यादातर आतंकियों को हमने मार गिराया है. यह केवल शुरुआत मात्र है.
आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने गाजा पर जमीनी हमले को लेकर कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं हम ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीरिया से भी इजराइल की तरफ रॉकेट लॉन्च किए गए हैं. जिसके जवाब में हमारी सेना ने जेट विमानों ने सीरिया की सेना के ठिकानों पर हमला किया है.
Israel Hamas War: जंग के बीच इजरायली राजदूत की अपील, कहा- अब समय आ गया है कि भारत में भी..