नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक (DG) बनाया गया है. अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले पांच महीने से खाली बीएसएफ महानिदेशक पद पर अब उनकी नियुक्ति हुई है.
आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल इस वक्त दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं. रविवार रात केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक आदेश जारी कर बताया कि अग्रवाल को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, 31 दिसंबर, 2022 को पंकज कुमार सिंह के रिटायर होने के बाद बीएसएफ प्रमुख का पद रिक्त था. पिछले पांच महीने से अधिक वक्त से सीआरपीएफ के महानिदेशक डीजी सुजॉय लाल थाउसेन सीमा सुरक्षा बल का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे.
गौरतलब है कि, नितिन अग्रवाल को बीएसएफ के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी काफी अहम वक्त में मिली है. इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के साथ द्विवार्षिक चार दिवसीय वार्ता शुरु की है. इस बातचीत के लिए बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुजॉय लाल थाउसेन कर रहे हैं, वहीं बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बीजीबी के डीजी मेजर जनरल एकेएम नजमुल हसन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। मां लक्ष्मी की…
झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM के प्रमुख हेमंत सोरेन (49) का बतौर मुख्यमंत्री यह चौथा…
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सोमवार को पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…