अहमदाबाद/नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का खिताबी मुकाबला कल (28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका. अब आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चैंपियन का फैसला होगा. गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला होगा. बता दें कि रविवार को बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था. इसके बाद अंपायरों ने दोनों फाइनलिस्ट टीमों के कोच और कप्तान से बातचीत कर मैच सोमवार को कराने का फैसला किया.
आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फाइनल मैच को लेकर अपडेट दिया है. उसने ट्वीट में लिखा है कि फैंस के धैर्य और समर्थन के लिए शुक्रिया. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई, शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर सीएसके और जीटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रविवार के फिजिकल टिकट सोमवार को मान्य होंगे, इसीलिए फैंस अपने टिकट को सुरक्षित रखें.
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी, जिस दिन सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था, इसके बाद अब आखिरी और फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को कम नहीं आंका जा सकता है. दोनों टीमों के बीच इससे पहले क्वालीफायर-1 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें सीएसके ने गुजरात को करारी शिकस्त दी थी.
आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस 7:00 बजे होगा. यह महामुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी.
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…