IPL 2023: चेन्नई और गुजरात के बीच आज रिजर्व डे पर होगा खिताबी मुकाबला, कल बारिश ने बिगाड़ा था खेल

अहमदाबाद/नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का खिताबी मुकाबला कल (28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका. अब आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चैंपियन का फैसला होगा. गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला होगा. बता दें कि रविवार को बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था. इसके बाद अंपायरों ने दोनों फाइनलिस्ट टीमों के कोच और कप्तान से बातचीत कर मैच सोमवार को कराने का फैसला किया.

आईपीएल ने दिया अपडेट

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फाइनल मैच को लेकर अपडेट दिया है. उसने ट्वीट में लिखा है कि फैंस के धैर्य और समर्थन के लिए शुक्रिया. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई, शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर सीएसके और जीटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रविवार के फिजिकल टिकट सोमवार को मान्य होंगे, इसीलिए फैंस अपने टिकट को सुरक्षित रखें.

कौन सी टीम मारेगी बाजी?

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी, जिस दिन सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था, इसके बाद अब आखिरी और फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को कम नहीं आंका जा सकता है. दोनों टीमों के बीच इससे पहले क्वालीफायर-1 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें सीएसके ने गुजरात को करारी शिकस्त दी थी.

कब- कहां होगा मुकाबला?

आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस 7:00 बजे होगा. यह महामुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी.

Tags

'Cricket news in hindiChennai Super Kings vs Gujarat Titans finalChennai Super Kings vs Gujarat Titans livechennai vs gujaratCSK IPL finalcsk vs gtcsk vs gt 2023CSK vs GT finalCSK vs GT final matchCSK vs GT IPL 2023 final
विज्ञापन