आईपीएल 2022: लगातार चौथा मैच हारी मुंबई इंडियंस, आरसीबी ने 7 विकेट से दी मात

आईपीएल 2022: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 18वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हरा दिया. पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके […]

Advertisement
आईपीएल 2022:  लगातार चौथा मैच हारी मुंबई इंडियंस, आरसीबी ने 7 विकेट से दी मात

Vaibhav Mishra

  • April 10, 2022 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 18वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हरा दिया. पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 151 रन बनाए और आरसीबी के सामने 152 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मुंबई ने बनाए 151 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी रहीं. कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरूआत करते हुए तेजी से 26 रन बनाए. लेकिन रोहित के आउट होने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ाती चली गई. और मात्र 11 गेंद के अंदर 4 विकेट गए, 62 रन तक आते-आते मुंबई की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम की पारी को संभाला और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 68 रन बनाए. जिसकी मदद से मुंबई ने आरसीबी के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा।

मुंबई का स्को कार्ड-

ईशान किशन- 26 रन
रोहित शर्मा- 26 रन
डेवाल्ड ब्रेविस- 8 रन
सूर्यकुमार यादव- 68 रन
तिलक वर्मा- 0 रन
पोलार्ड- 0 रन
रमनदीप सिंह- 6 रन
जयदेव उनादकट- 13 रन

आरसीबी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

मुंबई इंडियंस द्वारा मिले 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी रही. टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गवाएं 30 रन बनाए. कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 16 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अनुज ने 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रन बनाए, वहीं कोहली ने 5 चौके की मदद से 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली।

आरसीबी का स्कोर कार्ड-

फॉफ डु प्लेसिस- 16 रन
अनुज रावत- 66 रन
विराट कोहली- 48 रन
दिनेश कार्तिक- 7 रन
ग्लेन मैक्सवेल- 8 रन

गौरतलब है कि पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की ये इस सीजन में लगातार चौथी हार है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन में खामोश दिख रहा है और गेंदबाजी में भी कुछ खास धार दिख नहीं रही है. इस हार के बाद मुंबई अंकतालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement