Advertisement
  • होम
  • top news
  • International Yoga Day: यूएन मुख्यालय में बोले पीएम मोदी, ‘लोगों को जोड़ना है योग का मतलब’

International Yoga Day: यूएन मुख्यालय में बोले पीएम मोदी, ‘लोगों को जोड़ना है योग का मतलब’

नई दिल्ली। अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहुंचे. यहां वह 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां पर आज संपूर्ण मानवता के मिलन स्थल पर एकत्रित हुए हैं. आप सभी को […]

Advertisement
(यूएन मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में पीएम मोदी)
  • June 21, 2023 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहुंचे. यहां वह 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम यहां पर आज संपूर्ण मानवता के मिलन स्थल पर एकत्रित हुए हैं. आप सभी को यहां देखकर मैं काफी प्रसन्न हूं. मैं आप सभी को यहां आने के धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि आज यहां पर लगभग हर राष्ट्रीयता प्रतिनिधित्व मौजूद है. योग का मतलब होता है जोड़ना, इसलिए आप सभी यहां साथ आए हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.

हम योग की शक्ति का उपयोग करें

पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत से आया है और यह वहां की बहुत पुरानी परंपरा है. लेकिन योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है. योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के पूरी तरह अनुकूल है. योग पोर्टेबल है और वास्तव में सार्वभौमिक है. हम योग की शक्ति का उपयोग न सिर्फ स्वस्थ, खुश रहने के लिए करें बल्कि स्वयं और एक-दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए भी करें. आइए हम सभी योग की शक्ति का उपयोग करें. मित्रता, एक शांतिपूर्ण दुनिया और एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य के पुल बनाने के लिए योग की शक्ति का उपयोग करें.

योग के लिए हम फिर से साथ आएं

यूएन मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आइए हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को साकार करने के लिए हाथ मिलाएं. योग जीवन का एक तरीका है. स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण, विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका, खुद के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका. पीएम ने आगे कहा कि पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी. इस बीच आज फिर पूरी दुनिया को एक साथ देखना अद्भुत है योग के लिए फिर से साथ आएं हैं.

International Yoga Day: आज दुनिया मना रही 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2015 में हुई थी शुरुआत

Advertisement