International Women Day 2022 नई दिल्ली : ( International Women Day 2022) महिलाओं के एक रूप नहीं अनेक है वो माँ, बहन, बेटी, बहू है. जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है ये है तो हम है। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई हो। महिलाओं के लिए ख़ास मैसेज 8 मार्च के दिन हर […]
नई दिल्ली : ( International Women Day 2022) महिलाओं के एक रूप नहीं अनेक है वो माँ, बहन, बेटी, बहू है. जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है ये है तो हम है। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई हो।
8 मार्च के दिन हर कोई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2022) के रूप में मना रहा है। स्त्रियों के सम्मान (Women Respect) में और समाज में हो रहे उन पर अत्याचार, भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस ख़ास दिन पर आप महिलाओं के लिए स्पेशल मैसेज भेज सकते है.
ये प्यारा मैसेज आप अपनी बहन, माँ, दोस्त, ऑफिस की कलीग्स को भी भेज सकते है. 8 मार्च का दिन स्त्रियों के सम्मान में है. महिलाएं घर नहीं बल्कि बाहर भी अपनी मौजूदगी से सब चीजों को बेहतर बनाती है. समाज की ये जिम्मेदारी है कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म करें और नारी शक्ति को बढ़ावा दे।
आप ईश्वर की एक अनूठी रचना
आप ईश्वर की एक
अनूठी रचना है
आपके बिना
हमारा वजूद नहीं होता
किसी भी समाज
की उन्नति
उस समाज की
औरतों की उन्नति
से मापी जा सकती है
बिना किसी स्वार्थ
के आप पर प्यार
लुटाती है वो नारी
ही है जो आप पर
दिल से अपना हक़
जताती है
दिन की रौशनी ख्वाबों में
बनाने में गुजर गई
रात की नींद बच्चे को
सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम
की तख्ती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को
सजाने में गुजर गई
समाज के डर से अपने
अरमान को दबाएं रखती
है, नारी अपनी इच्छाओं
को छोड़, सबकी
इच्छाओं का ख्याल
रखती है