IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने की भारत की तारीफ, बताया क्या है सफलता का आधार

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा, और उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव सालों से उसके सुधार लक्ष्यों के प्रति टिके रहना है. साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत […]

Advertisement
IMF प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने की भारत की तारीफ, बताया क्या है सफलता का आधार

Shiwani Mishra

  • February 2, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा, और उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव सालों से उसके सुधार लक्ष्यों के प्रति टिके रहना है. साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा रहा है और रहेगा”,. बता दें कि हमने 2024 में भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, और ये 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था के काफी मजबूत प्रदर्शन के कारण है. जॉर्जीवा ने आगे कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे, डिजिटल आईडी के माध्यम से डिजिटल मोर्चे पर साहसिक कार्य और डिजिटल इंडिया को मजबूत करने में भारत को काफी फायदा मिलेगा. इससे छोटे व्यवसाय मालिकों को उन बाजारों में प्रवेश करने का अवसर मिलता है जो पहले उनके लिए सक्षम नहीं थे.

Kristalina Georgieva ने की भारत की तारीफ

बता दें कि उन्होंने कहा कि “हम भारत में ये भी देख रहे हैं कि श्रम बाजारों में महिलाओं की भागीदारी अपर्याप्त है, और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिलाओं पर दांव लगाकर और अर्थव्यवस्था में उनकी हिस्सेदारी के लिए और गुंजाइश खोलकर सही किया है. दरअसल आईएमएफ चीफ ने कहा कि कम से कम, भारत ये मानता है कि नवाचार ही भविष्य की प्रतिस्पर्धात्मकता को चलाएगा, और ऐसे में आरएंडडी में काफी प्रभावी और कुशल निवेश भी किया जा रहा है. ये भविष्य के विकास के लिए एक बहुत ही मजबूत आधार तैयार कर रहा है.Kristalina Georgieva,IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा के शौक बड़े 'आम', अब  रख रहीं दुनियाभर के माल-मत्ते का हिसाब - the life story of new imf chief kristalina  georgieva - Navbharat Times

बताया क्या है सफलता का आधार

क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आगे कहा कि “जिस मामले में अन्य देशों की तरह भारत को सतर्क रहने की जरूरत है, वहां ये देखना है कि सार्वजनिक वित्त की मजबूती और सार्वजनिक धन का उपयोग मजबूत बढ़त के मध्यम अवधि के लक्ष्य का समर्थन कैसे करते हैं”. बता दें कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य बहुत हद तक हासिल कर किया जा सकता है, लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे ये लक्ष्य हासिल ना हो सके, और भारतीय वित्त मंत्री के अंतरिम बजट के मुताबिक सरकार भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रही है और ये विकास चौतरफा होगा.

वसंत पंचमी 2024: इस शुभ समय में मां सरस्वती की पूजा करने से आपको मिलेगी खुशियां

Advertisement