नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने विश्वास जताया कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा, और उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति की नींव सालों से उसके सुधार लक्ष्यों के प्रति टिके रहना है. साथ ही उन्होंने कहा कि “भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा रहा है और रहेगा”,. बता दें कि हमने 2024 में भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है, और ये 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था के काफी मजबूत प्रदर्शन के कारण है. जॉर्जीवा ने आगे कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे, डिजिटल आईडी के माध्यम से डिजिटल मोर्चे पर साहसिक कार्य और डिजिटल इंडिया को मजबूत करने में भारत को काफी फायदा मिलेगा. इससे छोटे व्यवसाय मालिकों को उन बाजारों में प्रवेश करने का अवसर मिलता है जो पहले उनके लिए सक्षम नहीं थे.
बता दें कि उन्होंने कहा कि “हम भारत में ये भी देख रहे हैं कि श्रम बाजारों में महिलाओं की भागीदारी अपर्याप्त है, और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिलाओं पर दांव लगाकर और अर्थव्यवस्था में उनकी हिस्सेदारी के लिए और गुंजाइश खोलकर सही किया है. दरअसल आईएमएफ चीफ ने कहा कि कम से कम, भारत ये मानता है कि नवाचार ही भविष्य की प्रतिस्पर्धात्मकता को चलाएगा, और ऐसे में आरएंडडी में काफी प्रभावी और कुशल निवेश भी किया जा रहा है. ये भविष्य के विकास के लिए एक बहुत ही मजबूत आधार तैयार कर रहा है.
क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आगे कहा कि “जिस मामले में अन्य देशों की तरह भारत को सतर्क रहने की जरूरत है, वहां ये देखना है कि सार्वजनिक वित्त की मजबूती और सार्वजनिक धन का उपयोग मजबूत बढ़त के मध्यम अवधि के लक्ष्य का समर्थन कैसे करते हैं”. बता दें कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम मोदी के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य बहुत हद तक हासिल कर किया जा सकता है, लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे ये लक्ष्य हासिल ना हो सके, और भारतीय वित्त मंत्री के अंतरिम बजट के मुताबिक सरकार भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रही है और ये विकास चौतरफा होगा.
वसंत पंचमी 2024: इस शुभ समय में मां सरस्वती की पूजा करने से आपको मिलेगी खुशियां
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…