INS Vikrant के समंदर में उतरने से हिंद महासागर में क्या बदलेगा, दुश्मन देश के लिए क्या हैं इसके मायने ?

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज IAC विक्रांत नौसेना को सौंप दिया है, ये एयरक्राफ्ट कैरियर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना हुआ है, इसके साथ ही नौसेना के पास अब दो एयरक्राफ्ट कैरियर हो गए हैं, एक तो IAC विक्रांत और एक INS विक्रमादित्य. IAC विक्रांत के आने से हिंद महासागर में […]

Advertisement
INS Vikrant के समंदर में उतरने से हिंद महासागर में क्या बदलेगा, दुश्मन देश के लिए क्या हैं इसके मायने ?

Aanchal Pandey

  • September 2, 2022 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज IAC विक्रांत नौसेना को सौंप दिया है, ये एयरक्राफ्ट कैरियर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना हुआ है, इसके साथ ही नौसेना के पास अब दो एयरक्राफ्ट कैरियर हो गए हैं, एक तो IAC विक्रांत और एक INS विक्रमादित्य. IAC विक्रांत के आने से हिंद महासागर में भारत की ताकत अब बढ़ गई है.

नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि IAC विक्रांत के आने से हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर में शांति और स्थिरता बढ़ेगी, उन्होंने बताया कि INS विक्रांत पर एयक्राफ्ट का लैंडिंग ट्रायल नवंबर में शुरू होगा और 2023 के मध्य तक इसका ट्रायल पूरा कर लिया जाएगा. अमेरिका, यूके, रूस, चीन और फ्रांस के बाद अब भारत का नाम भी उन देशों की सूचि में जुड़ गया है, जिनमें स्वदेशी तकनीक से एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने की क्षमता है. INS विक्रांत की 76% चीजें भारत में निर्मित हैं.

बता दें, भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम भी ‘विक्रांत’ ही था. ये वही जहाज था जिसने 1971 की जंग के दौरान भारत की ओर बढ़ रही पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘गाजी’ को रोका था, इस जहाज को भारत ने 1961 में ब्रिटेन की रॉयल नेवी से खरीदा था. वहीं, साल 1997 में ये रिटायर हो गया था. इसलिए अब जब भारत ने स्वदेशी तकनीक से एयरक्राफ्ट कैरियर बनाया है, तो वही नाम बरकरार रखा है. वो INS विक्रांत भी हिंद महासागर में भारत की बड़ी ताकत था और नया INS विक्रांत भी अब भारत की बड़ी ताकत बन गया है.

कैसे समुद्र में बदलेगा बैलेंस?

  • समंदर में ताकत बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर सबसे अहम हथियारों में से एक माना जाता है, ये इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि ये न सिर्फ समंदर में बेड़ों की सुरक्षा कर सकता है, बल्कि इससे हथियार दागे भी जा सकते हैं और लड़ाकू विमानों के साथ-साथ हेलिकॉप्टर भी तैनात किया जा सकता है.
  • समुद्र में अपना दबदबा दिखाने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर बहुत ज़रूरी होता है और यही वजह है कि 10 साल में चीन ने अपने तीन एयरक्राफ्ट कैरियर उतार दिए हैं. चीन का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग साल 2012 में आया था. उसके बाद 2012 में उसने स्वदेशी तकनीक से दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर शैंडोंग उतारा और इसी साल जून में चीन की नौसेना में तीसरा एयरक्राफ्ट फुजियान उतार दिया. बात करें एयरक्राफ्ट कैरियर की तो दुनिया में सबसे ज्यादा एयरक्राफ्ट कैरियर अमेरिका के पास हैं. उसके पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं जबकि भारत के पास अब 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हो गए हैं. हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत को अभी भी कम से कम एक और एयरक्राफ्ट कैरियर की जरूरत है जबकि पडोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो उसके पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है.

क्यों अहम है हिंद महासागर

13वीं सदी तक हिंद महासागर पर भारत का दबदबा रहा था और कारोबार के लिए भारतीय इसी समुद्री रास्ते से जाया करते थे. लेकिन समय के साथ ही भारत का इससे दबदबा कम होता गया, मुगलों के काल में समुद्री मामलों पर खास ध्यान नहीं दिया गया. नतीजा ये हुआ कि अरबों का इस पर एक तरह से एकाधिकार ही हो गया, प्रशांत और अटलांटिक महासागर के बाद तीसरा सबसे बड़ा महासागर हिंदमहासागर ही है. ये 7.5 करोड़ किलोमीटर में फैला हुआ है, साथ ही ये महासागर एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है. आज दुनियाभर में 80% तेल हिंद महासागर के तीन संकरे समुद्री रास्तों से गुजरकर ही पहुँचता है.

 

INS Vikrant: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत, PM मोदी बोले- देश में पैदा हुआ नया भरोसा

Advertisement