Advertisement
  • होम
  • top news
  • महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस

महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस

महंगाई का झटका: नई दिल्ली। देश में ईंधन के दाम लगातार आम आदमी को झटका दे रहे है. इस बीच आज एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है. अब पूरे देश में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1000 रूपये के पार पहुंच चुका है. आज इसके दाम […]

Advertisement
महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस
  • May 19, 2022 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महंगाई का झटका:

नई दिल्ली। देश में ईंधन के दाम लगातार आम आदमी को झटका दे रहे है. इस बीच आज एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है. अब पूरे देश में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1000 रूपये के पार पहुंच चुका है. आज इसके दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हो गया है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली- 1003 रुपये
मुंबई- 1003 रुपये
कोलकाता- 1029 रुपये
चेन्नई- 1018 रुपये

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली- 2354 रुपये
मुंबई- 2306 रुपये
कोलकाता- 2454 रुपये
चेन्नई- 2507 रुपये

मई में दूसरी बार बढ़े दाम

बता दें कि इस महीनें में गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी. वहीं आज हुई बढ़ोत्तरी के बाद अब दाम 1000 के पार पहुंच चुका है। दूसरी तरफ इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 102 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 2253 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई थी. गौरतलब है कि पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है।

2022 में इतने बढ़े दाम

साल 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कई बार बढ़ोत्तरी हुई है. 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. उस समय उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी. इससे पहले 1 मार्च, 2022 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलिसला जारी है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement