नई दिल्ली। देशभर में आम जनता पर महंगाई की मार रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में लोगों पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ती दिख रही है। अभी महज कुछ दिन पहले ही बढ़ाए गए सीएनजी के दामों में आज एक बार फिर आग लगी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी के दामों में फिर से इजाफा किया गया है। सीएनजी बढ़ी हुई नई कीमते दिल्ली में 21 मई से प्रभावी होंगी।
बता दें कि 6 दिनों के अंदर ये दूसरी बार है कि दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए है। आज से 6 दिन पहले 15 मई को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 2 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की गई थी। फिलहाल अभी राजधानी दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत 75.61 रुपए है।
सीएनजी के दामों में दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी 2 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। नई बढ़ी कीमतों के बाद अब इन जगहों पर प्रति किलोग्राम सीएनजी का दाम 78.17 रुपये हो गया है। इसके साथ ही गुरुग्राम में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए अब लोगों को 83.94 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली के साथ ही रेवाड़ी में भी सीएनजी की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब 86.07 रुपए, यूपी के कानपुर में 87.40 रुपए, राजस्थान के अजमेर में 85.88 रुपए, हरियाणा के करनाल में 84.27 रुपए, मुजफ्फरनगर में 82.84 रुपए प्रति किलोग्राम का हिसाब देना पड़ेगा।
फिलहाल अभी देश की राजधानी दिल्ली में आम जनता का वाहन चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. सीएनजी से पहले पेट्रोल 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है और अब सीएनजी भी पेट्रोल के रास्ते पर चलती दिख रही है। बता दें कि सीएनजी गैस और पेट्रोल के दामों के बढ़ोत्तरी होने से अब आम लोगों की जेब पर खर्च लगातार बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…