नई दिल्ली, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) में बढ़ोत्तरी रूकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 9 दिनों में 8वीं बार इजाफा किया गया. पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई ये बढ़ोत्तरी 80-80 पैसों की है।
दिल्ली- पेट्रोल 101.01 रुपये/लीटर, डीजल 92.27 रुपये/लीटर
मुंबई- पेट्रोल 115.88 रुपये/लीटर, डीजल 100.1 रुपये/लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 100.06 रुपये/लीटर, डीजल 91.62 रुपये/लीटर
भोपाल- पेट्रोल 113.34 रुपये/लीटर, डीजल 96.63 रुपये/लीटर
पटना- पेट्रोल 111.68 रुपये/लीटर, डीजल 96.68 रुपये/लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 110.52 रुपये/लीटर, डीजल 95.42 रुपये/लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 106.69 रुपये/लीटर, डीजल 96.76 रुपये/लीटर
पेट्रोल के दाम में 4 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने 5 रूपये प्रति लीटर की छूट देकर आम जनता को थोड़ी राहत दी थी. जिसके बाद पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल बज गया और 100 दिनों से भी अधिक वक्त तक तेल कंपिनयों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की. लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद सरकार द्वारा पिछले साल मिली 5 रूपये की राहत का असर खत्म होने लगा है. पिछले 9 दिनों में पेट्रोल 5.60 रूपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने काफी समय तक पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की थी. जिसकी भरपाई अब वो कर रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी इजाफा होने के बावजूद भारत में तेल के दाम स्थिर थे. जिसके वजह से तेल कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था. बताया जा रहा है कि तेल कंपनिया अब उसी नुकसान की भरपाई कर रही है।
तेल कंपनियों को पिछले चार महीनों मे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए तेल के दामों में कम से कम 15 से 20 रूपये तक की बढ़ोत्तरी करनी होगी, क्रिसिल रिसर्च की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. अगर ये दावा सही साबित होता है तो भारत की जनता के लिए आने वाले 1-2 महीनें काफी मुश्किलों भरे रहने वाले है।
गौरतलब है कि अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कुछ वक्त पहले ये दावा किया था कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी की जाएगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा था कि नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक भारत की तेल कंपनियों को करीब 19 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था. जिसकी भरपाई अब वो धीरे-धीरे दाम बढ़ाकर करेंगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…