Advertisement
  • होम
  • top news
  • IND vs Eng U19 Final: फाइनल में इंग्लैंड 189 रनों पर ऑलआउट, भारत को 190 रनों का लक्ष्य

IND vs Eng U19 Final: फाइनल में इंग्लैंड 189 रनों पर ऑलआउट, भारत को 190 रनों का लक्ष्य

INDvsEng U19 Final:  नई दिल्ली, INDvsEng U19 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का फैसला लिया, इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. फाइनल मैच में भारत के लिए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लेने वाले राज बावा […]

Advertisement
IND vs Eng U19 Final: फाइनल में इंग्लैंड 189 रनों पर ऑलआउट, भारत को 190 रनों का लक्ष्य
  • February 5, 2022 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

INDvsEng U19 Final: 

नई दिल्ली, INDvsEng U19 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का फैसला लिया, इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. फाइनल मैच में भारत के लिए 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लेने वाले राज बावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. भारत को 5वीं बार अंडर-19 चैंपियन बनने के लिए अब 190 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन यह फैसला इंग्लैंड के लिए गलत साबित होता दिखा रहा है, पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत डगमगा गई थी.

राज बावा ने चटकाए 5 विकट

दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड का आत्मबल तोड़ते हुए जैकब बेथल (2) के रूप में रवि कुमार ने विरोधियों को पहला झटका दिया, उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान टॉम प्रेस्ट भी बिना खाता खोले रवि कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. फिर गेंदबाजी करने आए राज बावा ने कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्सटन (4) और जॉर्ज बेल (0) के विकट चटकाए.

47 रन पर ही आधी इंग्लिश टीम आउट पवेलियन लौट चुकी थी. राज बावा ने रेहान अहमद (10) और कौशल तांबे ने एलेक्स हॉर्टन (10) को आउट कर इंग्लैंड के 7 विकेट चटकाए. बता दें हॉर्टन ने जेम्स रियू (95) के साथ 7वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. इसके बाद रियू और जेम्स सेल्स (34 नाबाद) ने मोर्चा संभाला और मैदान में उतरे, दोनों ने 8वें विकेट के लिए 93 रन जोड़े और इंग्लैंड की इज्जत बचाते हुए स्कोर को 189 रनों तक पहुँचाया. राज बावा ने जहाँ 5 विकट चटकाए तो वहीं रवि कुमार ने 4 और कौशल तांबे ने एक विकेट अपने नाम किया.

 

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement